- Joined
- Jan 24, 2024
- Messages
- 3,625
- Questions Answered
- 1
मंदिर-मस्जिद पर मोहन भागवत की टिप्पणी को लेकर रामभद्राचार्य ने जताई नाराजगी, कहा- हिंदुओं के आधार पर ही संघ बना
मंदिर-मस्जिद पर मोहन भागवत की टिप्पणी पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान सामने आया है और उन्होंने भागवत की आलोचना की है। रामभद्राचार्य ने कहा, 'यह उनकी निजी राय है। उन्होंने कुछ भी अच्छा नहीं कहा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'
नई दिल्ली: मंदिर मस्जिद को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि मोहन भागवत ने ये अच्छा नहीं कहा। रामभद्राचार्य ने कहा कि मोहन भागवत तुष्टिकरण से प्रभावित हो गए हैं।
रामभद्राचार्य ने और क्या कहा?
संभल हिंसा पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, 'मोहन भागवत वहां (संभल में) हुई हिंसा और हिंदुओं के खिलाफ जारी अत्याचार के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह किसी प्रकार की तुष्टिकरण की राजनीति से प्रभावित हैं
मोहन भागवत की 'मंदिर-मस्जिद' टिप्पणी पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'यह उनकी निजी राय है। उन्होंने कुछ भी अच्छा नहीं कहा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'
रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत की आलोचना करते हुए कहा, 'हिंदुत्व के आधार पर ही संघ बना है। जहां हमारे मंदिर के अवशेष मिल रहे हैं, वहां हम लेंगे। जहां नहीं मिलेंगे, वहां नहीं लेंगे। एक यहूदी को कोई मार देता है तो इजरायल एक्शन ले लेता है। हजारों हिंदू मारे जा रहे हैं, सरकार कुछ नहीं कर रही है। सरकार को चाहिए कि वह बांग्लादेश से कठोरता से निपटे। भागवत का बयान अनुचित है। वह हमारे अनुशासक रहे हैं। वह संघ के सर संघचालक हो सकते हैं, हमारे तो नहीं हैं।'
English translation:
Rambhadracharya expressed displeasure over Mohan Bhagwat's comment on temple-mosque, said- Sangh was formed only on the basis of Hindus.
Jagadguru Rambhadracharya's statement on Mohan Bhagwat's comment on temple-mosque has come out and he has criticized Bhagwat. Rambhadracharya said, 'This is his personal opinion. He didn't say anything good. It is very unfortunate.'
New Delhi: Jagadguru Swami Rambhadracharya has expressed displeasure over Sangh chief Mohan Bhagwat's statement regarding the temple mosque. He has said that Mohan Bhagwat did not say this well. Rambhadracharya said that Mohan Bhagwat has been affected by appeasement.
What else did Rambhadracharya say?
On the Sambhal violence, Jagadguru Swami Rambhadracharya said, 'Mohan Bhagwat is not saying anything about the violence that took place there (in Sambhal) and the ongoing atrocities against Hindus. It seems that he is influenced by some kind of appeasement politics.
On Mohan Bhagwat's 'Temple-Mosque' comment, Jagadguru Swami Rambhadracharya told PTI-Bhasha, 'This is his personal opinion. He didn't say anything good. It is very unfortunate.'
Rambhadracharya criticized Mohan Bhagwat and said, 'The Sangh has been built only on the basis of Hindutva. Where the relics of our temple are found, we will take them. Where you won't find it, you won't take it. If someone kills a Jew, Israel takes action.
Thousands of Hindus are being killed, the government is doing nothing. The government should deal tough with Bangladesh. Bhagwat's statement is inappropriate. He has been our disciplinarian. He may be the leader of the Sangh, but we are not.'
South Asia
































